
छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को दूर कराने विकास खंड के सभी सहायक शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।जब तक शासन वेतन विसंगति दूर नही करती तब तक ये हड़ताल चलते रहेगी।
सीएम के वेतन विसंगति दूर करने के आश्वासन के बाद भी आज तक सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर नही हुई है ना ही सरकार की ओर से गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप पाईं है। 5 दिसंबर के महाबैठक के प्रांतीय निर्णय अनुसार छत्तीसगढ के सभी विकासखंड मुख्यालय में 11 व 12 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
13 दिसंबर को विधान सभा घेराव पूरे प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक साथियों के द्वारा किया जाना है। शासन के द्वारा मांगों पर कोई विचार नहीं होने पर प्रदेश के सभी 109000 सहायक शिक्षक14 दिसंबर से रायपुर के बूढ़ा तालाब में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।