
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुनने के लिए दिल्ली में बैठक कुछ देर बाद शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री के चारों दावेदार भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू बैठक में शामिल होने राहुल गांधी के घर पहुंच गए हैं।
रायपुर से बघेल, महंत और सिंहदेव एक साथ दिल्ली रवाना हुए थे। जबकि साहू पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से बघेल, महंत और सिंहदेव एक साथ एक ही गाड़ी से राहुल गांधी के आवास पहुंचे। गाड़ी के सामने सीट पर भूपेश बघेल और पीछे सीट पर महंत और सिंहदेव बैठे थे। इन नेताओं से पहले ही ताम्रध्वज साहू प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ राहुल आवास पहुंच गए हैं।
छत्तीसगढ़ के सीएम को लेकर भी गुरुवार को भी राहुल गांधी ने पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ बैठक की थी। लेकिन मुख्यमंत्री के सभी दावेदारों से चर्चा करने की बात को लेकर बैठक आज से लिए आगे बढ़ा दी गई थी।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ के नए CM पर सस्पेंस बरकरार… 15 को होने वाला शपथ समारोह टला…16 या 17 को हो सकता है