छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने लगाया बम और खुद ही विस्फोट में मारे गए… 1 की मौत 2 घायल…

कांकेर। जिले के आमाबेड़ा इलाके में सुरक्षाबलों को विष्फोट से उड़ाने के लिए नक्सली बम लगा रहे थे, लेकिन बम लगाते समय स्वयं ही बम के विष्फोट में उड़ गये, विष्फोट इतनी भीषण थी कि डीवीसी मेंबर के चिथड़े पेड़ पर लटके मिले, इसमें दो नक्सली घायल भी हुए हैं। नक्सलियों ने मारे गये डीवीसी मेंबर सोमजी उर्फ सहदेव वेड़दा के नाम पर नक्सलियों ने पर्चे फेंके और बैनर लगाकर इसका खुलासा किया है।

नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में लिखा है कि 18 फरवरी को आमाबेड़ा के गांव चुकपाल में सुबह 6.15 बजे एक हादसा हुआ। इसमें कांकेर के आलदंड, कंदाड़ी निवासी सोमजी उर्फ सहदेव वेड़दा की मौत हो गई, यह डीवीसी मेंबर था। पर्चा उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी के प्रवक्ता सुखदेव कावड़े की ओर से जारी किया गया है। बैनर में यह भी लिखा है कि सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए बम लगाने के इौरान विस्फोट हो गया।

Back to top button