BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : मौसम अलर्ट : कड़ाके की ठंड के बीच बेमैासम बारिश ने बढ़ा दी मुसीबत…कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार…24 घंटे तक ऐसे ही रहेगा मौसम…

रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर आज प्रदेश के मौसम पर भी पडऩा शुरू हो गया है। सुबह आसमान में छाए बादल दोपहर तक गहरे हो गए और देखते ही देखते करीब एक घंटे की बेमौसम बारिश भी हो गई। मौसम विभाग ने कल से मौसम में सुधार होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो आज पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर इलाके में पहुंच गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम तैयार हो गया है। यह सिस्टम पश्चिमी मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है और इसका कुछ असर उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी दर्ज किया जा रहा है। चक्रवाती सिस्टम के असर से पश्चिमी मध्यप्रदेश तक एक द्रोणिका बन गई है जो कि बिहार से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके असर से प्रदेश के कई इलाकों में कल से बेमौसम बारिश हो रही है। अभी तक राजधानी रायपुर इससे बचा हुआ था, लेकिन सिस्टम के मजबूत होते ही आज सुबह से राजधानी रायपुर में मौसम का मिजाज बदला और दोपहर 2 बजे के आसपास रायपुर के कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई जो रूक-रूककर करीब एक घंटे तक चली। मौसम विभाग ने इस स्थिति में छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही चरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे तथा उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ क्षेत्रों में शीत दिवस रहने का पूर्वानुमान जताया है। इसी तरह दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कल 03 जनवरी को स्थिति मे कुछ सुधार होगा। पूरे छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानो पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके असर से तापमान में 4-5 डिग्री की और गिरावट होने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बारिश थमने के बाद घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जता दिया है।





