छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनेगा कौन टीएस सिंहदेव या भूपेश…फैसला टला…14 को फिर होगी बैठक…सस्पेंस बरकरार

रायपुर। मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में माथा पच्ची घंटो चली लेकिन सहमति नहीं बन पाई। प्रदेश में विधायक दल की बैठक बुधवार को हुई राजधानी के होटल में हुई थी। जहां पर पर्यवेक्षक खडग़े ने मुख्यमंत्री की घोषणा राहुल गांधी करेंगे ऐसा कहकर टाल गए थे।

गुरूवार को देरशाम लगातार राहुल गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पर्यवेक्षक खडग़े सहित प्रदेश कई बड़े नेताओं के साथ राहुल की बैठक हुई। लेकिन छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री किसे बनाए इस पर नाम तय नहीं हो पाया और राहुल ने कल तक के लिए मुख्यमंत्री का नाम फिर से संस्पेंस रखा हैं। अब शुक्रवार को ही तय होगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बनेंगे या सिंहदेव फैसला टला कल तक के लिए।

यह भी देखे: मृत और घायल कर्मचारियों को अनुग्रह राशि जारी…आयोग की तरफ से 20 लाख तथा घायलों को दस लाख रूपए दिए जाएंगे-सुब्रत साहू 

Back to top button
close