क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : मेडिकल स्टोर से 36 लाख लेकर फरार हो गया कर्मचारी… थाने पहुंचा मालिक…

रायपुर। मेडिकल स्टोर्स में काम करने वाले कर्मचारी भी संचालकों की अनदेखी का लाभ उठाकर मौका मिलने पर बड़ी राशि का गबन करने में नहीं चुकते। इसी कड़ी में कुशालपुर स्थित शिवम हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. नवीन सिंह उनके अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर में कार्यरत कर्मी ईश्वर चेलक पिता पूनाराम चेलक निवासी पुरैना न्यू राजेंद्र नगर के खिलाफ उनके मेडिकल स्टोर से 36 लाख 36 हजार 2 सौ 57 रुपये की राशि का गबन कर फरार होने की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में दर्ज करायी है। मिली जानकारी के अनुसार कारगिल चौक सुंदर नगर निवासी डॉ. नवीन सिंह ने घटना का विस्तृत विवरण पुरानी बस्ती में लिखाई एफआईआर में देते हुए बताया कि उक्त कर्मी ने उनके विश्वास का लाभ उठाकर उक्त धोखाधड़ी की है। आरोपी फरार है। इस मामले में पुरानी बस्ती थाने ने आईपीसी की धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।

Back to top button
close