ट्रेंडिंगयूथव्यापारस्लाइडर

अब Royal Enfield की बाइक ले जाओ बिना पैसे दिए!… कंपनी लेकर ये आई खास ऑफर…

अगर आप Royal enfield की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह एक दम शानदार मौका साबित हो सकता है आपके लिए। दरअसल Royal Enfield भी मंदी की मार से परेशान है, कंपनी की बिक्री लगातार गिरती जा रही है, जिसे देखते हुए अब कंपनी ने एक ऐसा ऑफर पेश किया है, जिससे जानने के बाद यह आप शो-रूम जानें को बेकरार हो जाओगे।

Royal Enfield का बेस्ट ऑफर
Royal Enfield ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए एक ऐसा ऑफर पेश किया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा।



कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहकों को नई बाइक के लिए कोई डाउनपेमेंट नहीं देनी होगी। इतना ही नहीं कंपनी की बाइक को 2,490 रुपये की कम से कम EMI पर खरीदने का भी मौका मिल रहा है।

एक्सचेंज ऑफर
कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक्सचेंज ऑफर भी लेकर आई है जिसके तहत ग्राहक अपनी पुरानी बाइक को एक्सचेंज करते हैं साथ ही उस पर भी ऑफर्स पा सकते हैं। EMI का कैलकुलेशन चार साल के लोन पर प्रति लाख पर किया जाता है। वहीं पुराने टू-व्हीलर का अनुमानित मूल्य आपके डाउन पेमेंट के रूप में काम आएगा।
WP-GROUP

EMI 2,490 रुपये से शुरू
Royal Enfield के विस्तृत रेंज पर ये ऑफर पेश किया गया है। सबसे कम EMI कंपनी की बेस मॉडल वाली बाइक Bullet 350X पर शुरू होती है। कंपनी को उम्मीद है की इन ऑफर्स के जरिये बिक्री में इजाफा होगा।

इन ऑफर्स की और ज्यादा जानकारी के लिए आप Royal Enfield के डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। वैसे इस तरह के ऑफर कुछ ही समय के लिए होते हैं..ऐसे में इनका फायदा उठाना बेहतर रहता है।

यह भी देखें : 

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार का कर्मचारियों को दीपावली तोहफा…त्योहार के पहले मिलेगी 7वें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त…

Back to top button
close