छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: 10 दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी…जारी किया गया लेटर…प्रक्रिया शुरू

रायपुर। कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की गई थी। जिसको लेकर कांग्रेस ने प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। जिसके चलते संस्थागत वित्त, इंद्रवती भवन, अटल नगर, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी, भारतीय स्टेट बैंक,क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर और प्रबंधन संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित को पत्र लिखा गया हैं।



पत्र में लिखा गया हैं कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर कर्ज माफी का वादा किया है। उक्त घोषणा की पूर्ति हेतु किसानों की ऋण माफी की योजना तैयार करनी हैं। अत: सभी से अनुरोध है कि अधीन कार्यरत बैंकों द्वारा कृषि ऋण 30 नवम्बर 2018 की स्थिति पर उपलब्ध कराए। यह पत्र सहकारिता विभाग के उप सचिव पीएस सर्पराज ने जारी किया हैं।

यह भी देखे: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे कमलनाथ…विधायक दल की बैठक में फैसला…सिंधिया, दिग्विजय ने पेश किया प्रस्ताव 

Back to top button
close