छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

शराबबंदी सुझाव के लिए गठित होगी समितियां…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराबबंदी के लिए दो समितियां बनाने की घोषणा की है। इनमें से एक सर्वदलीय राजनीतिक समिति होगी और दूसरी समिति समाज के अलग-अलग तबकों के प्रतिनिधियों की होगी।



राजनीतिक समिति उन राज्यों में जाकर अध्ययन करेगी जहां शराबबंदी तो की गई लेकिन सफल नहीं हुई। यह समिति विफलताओं की वजहों का अध्ययन करेगी। दूसरी सामाजिक समिति शराबबंदी में समाज की भूमिका के लिए रास्ता सुझाएगी। दोनों समितियों का गठन जल्द ही किया जाएगा।

यह भी देखें : मोदी सरकार के इस मंत्री पर भड़कीं लालू की बेटी, कहा…मन किया इनके हाथ काट दूं… 

Back to top button
close