5 फीट के पति से 6 इंच लंबी है पत्नी, देखने वाले समझ बैठते हैं मां-बेटे की जोड़ी !

यूं तो कहा जाता है कि एक-दूसरे के साथ ज़िंदगी भर रहने के लिए दो लोगों का दिल मिलना सबसे ज़रूरी होता है लेकिन समाज ने यहां भी तरह-तरह के मापदंड बना रखे हैं. मसलन लड़के की उम्र लड़की से ज्यादा हो या फिर लड़की का कद लड़के से कम हो, वगैरह-वगैरह. इस पैमाने से अलग अगर उन्हें कुछ दिखाई दे जाता है तो वे चौंक जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक अमेरिकन कपल के साथ हो रहा है.
30 साल की जेसिका (Jesika) का कद अपने एक साल बड़े पति हंटर ( Hunter) से 6 इंच ज्यादा है. जब वे अपने पति के साथ सड़क पर निकलती हैं, तो लंबाई ज्यादा होने के चलते लोग उन्हें हंटर की मां समझ बैठते हैं. पति-पत्नी को एक-दूसरे के कद ससे कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन समाज में लोग उन्हें देखकर एक आदर्श जोड़ी नहीं मानते और उन्हें लगता है कि ये मजबूरी में की गई शादी है.
पति से 6 इंच लंबी है पत्नी
अमेरिका के एरिज़ोना में रहने वाले जेसिका और हंटर की उम्र में ज्यादा फासला नहीं है, लेकिन उनके कद में खासा अंतर है. जेसिका के पति जहां 5 फीट 1 इंच है, वहीं खुद जेसिका 5 फीट 7 इंच लंबी हैं. इस कपल की पहली मुलाकात साल 2020 में हुई थी. पहले तो लंबाई के इस अंतर को जेसिका ने भी नोटिस किया था लेकिन कुछ ही मुलाकातों में वे हंटर के साथ अपनी पूरी ज़िंदगी देखने लगीं. वे खुद भी अपनी लंबाई के अंतर पर मज़ाक करते हैं और लोग भी उनका मज़ाक उड़ाते हैं, फिर भी उनके रिश्ते पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जेसिका कहना हैं कि वे हंटर को उनकी हाइट से इतर उनके व्यक्तित्व की वजह से प्यार करती हैं.
लोग समझ बैठते हैं मां-बेटा
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जेसिका और हंटर बताते हैं कि सड़क पर उन्हें साथ चलता देखकर तमाम लोग उनके मां-बेटा होने का अंदाज़ा लगा लेते हैं. वहीं तमाम लोगों ने जेसिका से इस बारे में भी कहा कि उन्हें अपनी हाइट के हिसाब से पार्टनर चुनना चाहिए था. हालांकि जेसिका बताती हैं कि उन्हें हंटर से अच्छा पार्टनर नहीं मिल सकता था. फरवरी, 2022 में जेसिका ने पेशे से पर्सनल ट्रेनर हंटर से शादी कर ली थी और तब से वे काफी खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं. उन्हें टिकटॉक पर 58 हज़ार फॉलोअर्स हैं और लोग उनके बीच की कैमिस्ट्री पर कभी निगेटिव तो कभी पॉजिटिव कमेंट भी करते हैं.