छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार व साहित्यकार सम्मानित

बालोद। प्रांत स्तरीय लोक कला साहित्यक महोत्सव का आयोजन झलमला के गंगा मैय्या मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ की कला विभूतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि और महिला एवं समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू विशिष्ठ अतिथि के रुप में शामिल थीं। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्यभर के साहित्यकारों और कलाकारों को एक मंच पर इकट्ठा करके उन विभूतियों से लोगों को अवगत कराना और उन्हें सम्मान देना था।
प्रांतीय छत्तीसगढ़ी लोककला सम्मान महोत्सव समिति व संस्कृति एवं पुरात्तव विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित महोत्सव में विभिन्न विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। जिनमें पद्मश्री ममता चंद्राकर, श्रीमती कविता वासनिक, दीपक चंद्राकर, दुष्यंत हरमुख, कुलेश्वर ताम्रकार, डीके देशमुख, घनश्याम सिंह ठाकुर, विष्णु कश्यप, दिनेश वर्मा, भूपेन्द्र साहू, जितेन्द्र पटेल, रामाधर साहू, यशवंत बारले, बिहारी तारम, महादेव हिरवानी, उद्धव साहू, घेवर यादव, कु. भारती साहू, राकेश साहू, नारद राम चुतर्वेदी, श्रीमती साधना यादव, श्रीमत जयंती यादव,पुरानिक लाल चेलक, मनोज कुर्रे, नरेन्द्र काबरा शामिल है। इसके अलावा मंच पर वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें हरवंश लाल अरोरा, बृजेश पांडे, दीपक दुबे, डीपी देशमुख, दीनदयाल साहू, अरमान अस्क, और दरवेश आनंद शामिल है।