छत्तीसगढ़

डीकेएस में 100 रूपए में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा

रायपुर। जैन सम्प्रदाय द्वारा संचालित महावीर इंटर कांटिनेटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन और रामकृष्ण केयर हास्पिटल प्रंबधन दोनों साथ में मिलकर जरूसतमंद लोगों को सिर्फ 400 रूपए मे डायलिसिस कि सुविधा उपलब्ध कराएंगे। यह कार्य 7 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कवाडिया ने बताया कि हर व्यक्ति को इलाज मुहैया करायी जानी चाहिए। कभी गरीबी के कारण जिदगी ना गंवाना पड़े। समाज में जितने भी समर्थ लोग हैं उन्हें अब आगे आना होगा। इस सम्प्रदाय के एक और भी संस्था है भगवान महावीर जैन रिलीज ट्रस्ट, जो सिर्फ 100 रूपए में डायलिसिस करवा रही है। वहीं डीकेएस सुपरस्पेश्लिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता का कहना है कि डीकेएस में भी 100 रूपए में यह सुविधा मिलेगी।

Back to top button
close