देश -विदेश
ब्राजील की जेल में खून-खराबा, 9 की मौत, 100 से ज्यादा कैदी भागे

नई दिल्ली. साल 2018 के पहले दिन जेल में बंद कैदियों के दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ, जिसमें 9 लोग मारे गए, 14 घायल हो गए जबकि 100 से ज्यादा कैदी फरार होने में कामयाब हो गए. ब्राजील के गोइस स्टेट के कोलोनिया एग्रोइंडस्ट्रीयल प्रिजन जेल में बंद कैदियों के दो गुटों के बीच जमकर खून-खराबा हुआ. इस लड़ाई में 9 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्राजील में दो गुटों के बीच खूनी झड़प का यह नया और बड़ा मामला है. वहां पर कई गुटों के बीच झड़प की घटनाएं आम हैं. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी ब्राजीलिया के निकट गोईनिया शहर के इस जेल में मारपीट का फायदा उठाकर 106 कैदी भागने में कामयाब भी हो गए. हालांकि प्रशासन का दावा है कि 27 कैदियों को पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.