देश -विदेश

हेयरफॉल से परेशान सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने दे दी जान

मदुरै, तमिलनाडु। तमिलनाडु के मदुरै जिले से एक हैरान करने वाली खबर है। यहां 27 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने बालों के गिरने की समस्या से ऊब कर जान दे दी। मृतक की पहचान बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप में आर मिथुन राज के रूप में हुई है जो जयहिंदपुरम निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मिथुन को स्कैल्प (सिर की त्वचा) में समस्या थी जिसकी वजह से उनके बाल लगातार गिरते जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने कई बार ट्रीटमेंट लिया लेकिन फायदा नहीं हुआ और बालों का गिरना लगातार जारी रहा।

Back to top button