क्राइमछत्तीसगढ़

फिल्मी अंदाम में देते थे घटना को अंजाम…सुनसान राहों पर महिलाओं को बनाते अपना शिकार…पुलिस ने कसा शिकंजा

रायपुर। राजधानी व दुर्ग में आधा दर्जन से अधिक चैन स्नेचिंग करने वाले दो अंतर्राज्यीय चैन स्नेचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी बाईक में घुम-घुम कर सूनसान क्षेत्रों में अकेली महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे।

रायपुर में तीन तथा दुर्ग में पांच सहित कुल आठ चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों द्वारा महंगे शौक एवं नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देते थे। बताया गया है कि दोनों आरोपी है मूलत: उत्तर प्रदेश के निवासी।



आरोपियों द्वारा फिल्मी अंदाज में घटना के अंजाम देते हुए पलक झपकते ही फरार हो जाते थे। आरोपियों के कब्जे से लगभग 100 ग्राम सोने की चैन बरामद किया गया हैं। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार रूपये हैं। आरोपी जैकी जायसवाल के खाता से 0 हजार रूपये सीज किया गया हैं। घटना में प्रयोग करने वाले वाहन पल्सर व इगनिटर मोटर सायकल को भी जब्त किया गया हैं।

पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा जिले में ज्वाईन करते ही चैन स्नेचिंग की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुये विशेष टीम को लगाया गया था जिसकी सफलता आज पुलिस को मिली। आरोपियों के विरूद्ध रायपुर के थाना पुरानी बस्ती, डी डी नगर, आजाद चैक तथा दुर्ग के 05 अलग – अलग थानों में धारा 356, 37, 392, 34 के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया हैं।

 

 

 

यह भी देखें : 

केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला: निर्माणाधीन मकानों पर जीएसटी की दरें घटाई

Back to top button
close