
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम अपने कर्नाटक के बेल्लारी ज़िले में चुनावी प्रवास पर है । बेल्लारी ज़िले के 4 विधानसभा का प्रभार देख रहे नेताम ने मंगलवार को बेल्लारी ग्रामीण विधानसभा एवं बेल्लारी शहर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, शक्ति प्रमुख , पन्ना प्रमुख बूथ पदाधिकारी से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों की बैठक ली एवं आगामी 3 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेल्लारी में चुनावी सभा के संबंध में भी पदाधिकारियो के साथ चर्चा की ।
यहाँ भी देखे – विकास यात्रा को सफल बनाने भाजपा नेताओं में हुआ विचार-मंथन