देश -विदेशसियासत

तीन तलाक: राज्यसभा में बुधवार को पेश होगा बिल

नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को तीन तलाक बिल पेश होगा। सरकार इसको पास कराने को लेकर पूरी कोशिश में है, मगर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के रुख पर सभी की नजर है। लेकिन सरकार को पूरी उम्मीद है कि यह बिल राज्यसभा में भी पास हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिस तरह से यह लोकसभा में पास हुआ, वैसे ही यह निर्णायक बहस और चर्चा के साथ राज्यसभा में भी पास हो जाएगा। उम्मीद है कि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इसका समर्थन करेगा। संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हम तीन तलाक बिल के लिए कांग्रेस पार्टी और अन्य से बातचीत कर रहे हैं। राज्यसभा में आसानी से इसके पास होने की उम्मीद है। तीन तलाक बिल पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि इसे प्रवर समिति के पास भेज देना चाहिए। आपको बता दें कि राज्य सभा में डीएमके के चार सदस्य हैं, मगर अल्पमत वाली सरकार को इन पार्टियों के सहयोग की जरूरत है।

Back to top button
close