देश -विदेश

सर्दी और कोहरे का कहर: 500 फ्लाइट्स और 400 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। नए साल के आगाज के साथ देश के उत्तरी भागों में ठंड और कोहरे ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरे का असर उड़ानों पर पड़ा है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में कंपकंपाती ठंड का प्रकोप जारी है जबकि मैदानी इलाको में भारी कोहरे के कारण विमान, सड़क और रेल सेवा पर जबरदस्त असर पड़ा। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश ठंड की गिरफ्त में हैं, जहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया ।
कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स पर असर
मंगलवार को दिल्ली आने वाली और दिल्ली से टेक ऑफ करने वाली 20 फ्लाइट्स लेट रहीं और छह को कैंसिल कर दिया गया। वहीं, दिल्ली आने वाली ट्रेंने 64 ट्रेंने लेट, 24 का समय बदला गया और 21 ट्रेन कैंसिल नए साल में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और नयी दिल्ली में भी ठंड का प्रकोप रहा। कोहरे की वजह से क्षेत्र में जन-जीवन पर और ज्यादा असर पड़ा। भीषण कोहरे की वजह से करीब 400 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जिसकी वजह से हजारों लोग जगह जगह फंस गए। घने कोहरे की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 23 उड़ानें रद्द कर दी गईं। दिल्ली आने – जाने वाली लगभग सभी उड़ानें प्रभावित रहीं। करीब 453 घरेलू और 97 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियय तक पहुंच गया।

Back to top button
close