
रायपुर। छत्तसीगढ़ समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ का पहला रुझान सामने आ गया है। बीजेपी 18 सीट से तो कांग्रेस 25 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जोगी कांग्रेस-बसपा गठबंधन का भी खाता खुल गया है। अभी तक मिले रुझान में कांग्रेस आगे चल रही है।
जाने कौन कहां से आगे-
बिलासपुर में कांग्रेस आगे
दुर्ग शहर में कांग्रेस आगे
बस्तर में कांग्रेस आगे
भाटापारा से बीजेपी आगे
बीजापुर से बीजेपी आगे
बलौदाबाजार से बीजेपी आगे..
राजिम से कांग्रेस आगे
बसना से कांग्रेस आगे
अभनपुर से कांग्रेस आगे
तखतपुर से बीजेपी आगे
पामगढ़ से बीजेपी आगे
जैजैपुर से बसपा के केशव चंद्रा आगे
कुरुद में कांग्रेस आगे
नारायणपुर से कांग्रेस आगे
पाटन से कांग्रेस आगे
मरवाही से जोगी कांग्रेस आगे