छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

TV के सामने से नहीं हिल रहे हैं लोग…चाय दुकान से लेकर पान ठेलों में सियासी चर्चा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूवाती रूझान जानने के लिए लोग टीवी पर नजर जमाए हुए हैं। अन्य दिनों की अपेक्षा आज सड़कें भी सुनी हैं। लोग घर से नहीं निकल रहे हैं। जो लोग निकले हैं वे भी चौक-चौराहों और चाय की दुकान से लेकर पान ठेलों में सिर्फ सियासी चर्चा कर रहे हैं। पल-पल की खबर जानने लोगों में काफी उत्सुकता है। छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।

यह भी देखे : LIVE विधानसभा चुनाव RESULTS कांग्रेस ऑफिस में पटाखे लाए गए…कार्यकर्ताओं में खुशी 

Back to top button
close