Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
रायपुर: बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा…कांग्रेस को शराब से मोह…आत्ममंथन की जरूरत…

रायपुर। बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस शराब की मोह से आगे नहीं निकल पा रही है। प्रदेश में शराबबंदी के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिस शराबबंदी की बात को लेकर कांग्रेस सत्ता में आई थी आज उस प्रदेश कोरोना महामारी के समय शराब की अवैध तस्करी की जा रही है।
अगर शराब तस्करी में कोई लिफ्त है तो वह कांग्रेस के पदाधिकारी हैं। इसे दुर्भाग्य और शर्मनाक घटना नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि शराब को लेकर कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत है।