छत्तीसगढ़

सेवानिवृत सैनिक नकली नोटों के साथ गिरफ्तार…बैंक के कैश रिसाइकलर मशीन में जमा किए 40 हजार रूपए

रायपुर। अटल नगर के सेक्टर 27 स्थित यूनियन बैंक के कैश रिसाइकलर मशीन में 40 हजार रूपये के नकली नोट जमा करने वाले सेवानिवृत्त सैनिक,शिक्षाकर्मी सहित दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। यूनियन बैंक के कैश रिसाइकलर मशीन में 2000-2000 रूपये के 20 नकली नोट जमा किए गए थे।

मशीन द्वारा जमा किये गये नोट नकली होने के कारण उपरोक्त राशि को जमाकत्र्ता के खाते में क्रेडिट न कर मशीन के फेंक करेंसी बॉक्स में कर दिया हस्तांतरित कर दिया था। पकड़े गए दोनों आरोपी है मूलत: महासमुंद के निवासी हैं। बताया गया है कि बैंक द्वारा मशीन में कैश डिपाजिट करने के दौरान डिपाजिट मशीन के फेंक करेंसी बॉक्स में नकली नोट मिले थे।

बैंक द्वारा नकली नोट मिलने पर राखी थाना पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने जिस खाते में पैसे जमा हुये थे उसकी पूरी जानकारी ली जिसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी हीरा ध्रुव डिपाजिटर मशीन में नकली नोट जमा कर दूसरे एटीएम से असली नोट निकालने की फिराक में था।

आरोपी हीरा की निशानदेही पर उसे 10 हजार रूपये में 40 हजार रूपये का नकली नोट उपलब्ध कराने वाले आरोपी तेजराम निषाद को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी तेजराम निषाद सेना से रिटायरमेंट के बाद शिक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत था। जिससे 02 वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हुआ था। आरोपी तेजराम निषाद नकली नोट कहां से लाया इस बात की पूछताछ की जा रही हैं। रायपुर पुलिस को पिछले 1 माह में नकली नोट के 3 प्रकरणों को पकडऩे में बड़ी सफलता मिली हैं। आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में धारा 489बी के तहत मामला दर्ज कर ज्यिूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।

यह भी देखें :  BIG BREAKING : RBI गवर्नर का इस्तीफा…सरकार और उर्जित पटेल के बीच चल रहा था काफी समय से विवाद 

Back to top button
close