
बलरामपुर, पवन कश्यप: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े गिरदावरी के कार्यो को त्रुटिरहित पूर्ण करने के निर्देश समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए है। आदेश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत भवानीपुर पहुंचकर गिरदावरी सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने पटवारी को गिरदावरी का कार्य नियमानुरूप करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी सत्यापन करने के पूर्व मुनादी के माध्यम से कृषकों को जानकारी दे दी जाए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर पटवारी द्वारा गिरदावरी सह राजस्व संबंधित कार्य समय पर हो रहा है या नही इसकी जानकारी ली। उन्होंने खसरा नम्बर के आधार पर स्वयं खेतों में जाकर रकबा और फसल लगे क्षेत्र का मिलान भी किया ।