मतगणना : बेमौसम बारिश से प्रशासन चिन्तित…दिए कुछ ऐसे निर्देश…

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले में बेमौसम बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। वहीं मतगणना स्थल में लगे लोग अचानक हुई बारिश से अपने को इधर उधर छुपाते नजर आए।
जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे अचानक बेमौसम बारिश ने माहौल बदल कर रख दिया। बारिश आने से लोग इधर उधर छिपते नजर आए। इसी बीच जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना स्थल का मुआवजा कर रहे थे अचानक आई बारिश से हैरान थे, जिसके बाद कल लगने वाले टेंट को वाटर प्रूफ करने के निर्देश दिए।
उप निर्वाचन अधिकारी जे एन वर्मा ने स्थल पर पहुंच कर लगे टेंटों को लेकर दिशा निर्देश दिए, इसके अलावा उन्होंने मतगणना को लेकर बारिश के व्यवधान ना हो इसके लिए इंतजाम करने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने पत्रकारों को तीनों विधानसभा के मतगणना स्थल का अवलोकन करवाया। श्री दुग्गा ने बताया कि मतगणना के दौरान पत्रकार सिर्फ मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल ले जा सकते है।
इस बार मतगणना स्थल पर डिसप्ले बोर्ड लगवाया गया है, जिसमें हर राउंड की जानकारी डिस्प्ले की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने मतगणना को लेकर तैयारियां की जानकारी दी। कौन किस गेट से आएगा इसकी जानकारी दी गई।