छत्तीसगढ़

घर से बुलाकर ग्रामीण को ले गए नक्सली…गला रेतकर कर दी हत्या..

कांकेर। नक्सलियों ने बीती रात महाराष्ट्र के कुडख़ेड़ा के एक ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी। 10 से 12 वर्दी धारी नक्सलियों ने ग्रामीण को घर से बुलाया और हत्या कर दी। शव को खोब्रामेंढा के रास्ते पर फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। नक्सलियों ने यह हत्या क्यूं की इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी है। ग्रामीण का नाम अंतराम पूढ़ो बताया जा रहा है। यह ग्रामीण शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष और तेंदूपत्ता के दीवान जी का काम करता था।

बीती रात को 10 से 12 वर्दी धारी नक्सली आया और उनको घर से बुलाकर ले गया, जिसके बाद इनकी गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सली जब भी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। शव के पास पर्चा फेंकते हैं, पर शव के पास कुछ नहीं था। जिसकी जांच में पुलिस जुटी है।

यह भी देखे : मतगणना परिसर की होगी ड्रोन कैमरे से निगरानी…अधिकारियों-कर्मचारियों को भी एक से दूसरे स्थान पर जाने लेनी होगी अनुमति…सुबह 9 बजे से रूझान आने शुरू हो जाएंगे…धड़कनें तेज… 

Back to top button
close