भालू पर मधुमक्खी पड़े भारी…शहद खाने से पहले ही पेड़ से गिरा…तुड़वा बैठा जबड़ा…

जनकपुर। शहद की लालच में पेड़ पर चढऩा भालू को महंगा पड़ गया। मधुमक्खियों ने हमला किया तो वह पेड़ से नीचे गिर गया। गिरने से भालू घायल हो गया है। उसके जबड़े सहित शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई हैं।
वन मंडल मनेंद्रगढ़ के वन परिक्षेत्र बाहराशि के ग्राम ज्वेलरी के ग्रामीण रविवार की सुबह टहले निकले थे। ग्रामीण गांव से लगे जंगल पहुंचे तो वहां पीपल पेड़ के नीचे एक भालू घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
वन परिक्षेत्र अधिकारी बाहराशि एसएन दिवेदी अपने साथियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। अधिकारी घायल भालू की हालत देख इसकी सूचना पशु चिकित्सक जनकपुर श्री बघेल को दी। वन अमला और पशु चिकित्सक ने मिलकर भालू का इलाज किया। भालू की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
यह भी देखे : थोड़ी चूक से भी चली जाती पांच जानें…जंगल से गुजर रही वैन के सामने अचानक दिखा हाथियों का दल…फिर…