क्राइमछत्तीसगढ़

बर्खास्त आरक्षक बेच रहा था ब्राउनशुगर…पहले भी जा चुका है जेल…तीन लाख के नशे का सामान जब्त…

अंबिकापुर। तीन लाख की ब्राउन शुगर के साथ एक बर्खास्त आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर 3 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ उसे गिरफ्तार किया है। एक अन्य युवक को भी पुलिस ने पकड़ा है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर स्थित टर्निंग प्वाइंट ढाबा के पास 2 युवक मादक पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। टीम ने छापेमारी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी तलाशी के दौरान उसने पास से 15.45 ग्राम ब्राउनशुगर मिली।



पूछताछ में पता चला कि अविनाश मिश्रा बौरीपारा केनाबांध का रहने वाला है, जबकि संत अगरिया सिंचाई कालोनी में रहता है। जब्त ब्राउनशुगर की कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अविनाश मिश्रा बर्खास्त आरक्षक है। वह पहले एनडीपीएस एक्ट और थाना राजपुर में छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है।

यह भी देखे: शादी से एक दिन पहले रिटायर्ड IG की बेटी ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान…

Back to top button
close