छत्तीसगढ़

टीचर की डांट से 9 साल के बच्चे ने खुद को लगाई आग

रायपुर। शिक्षक की डांट से एक नौ वर्षीय बच्चे ने अपने उपर मिट्टी तेल डालकर आग ली, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना उरला क्षेत्र की है जहां ग्राम कन्हेरा निवासी नागेश्वर डहरिया (9 वर्ष) गांव के ही प्राथमिक शाला में कक्षा दूसरी का छात्र है। मंगलवार को सुबह दस बजे वह स्कूल पहुंचा और करीब आधा घंटे बाद उसने क्लास टीचर से पेट में दर्द होने की शिकायत की और घर जाने की छुट्टी मांगी। टीचर ने आपत्ति करते हुए उसे घर जाने से मना कर दिया। थोड़ी देर बैठने के बाद बालक ने फिर पेट दर्द होने की शिकायत की। इस टीचर ने उसे जमकर डांटा। और घर जाने के लिए कहा। इससे बालक तनाव में आकर घर आ गया और घर में ही अपने उपर केरोसीन डालकर आग लिया। उस समय घर में उसके पिता चंदुलाल डहरिया और मां दुलारी देवी नहीं थे। नागेश्वर के शरीर में आग लगते ही वह तड़पते हुए शोर मचाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाई। फिर उसे गंभीर अवस्था में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशिक्षु डीएसपी और प्रभारी उरला वर्षा ठाकुर का कहना है बालक की मौत होने की जानकारी मिली है। स्कूल के अन्य बच्चों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
close