पति को नींद की गोली खिलाकर पत्नी कर देती थी बेसुध…फिर लग जाती थी प्रेमी से वीडियो कॉल पर…फिर एक दिन….

पंजाब पुलिस ने एक पत्नी को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही हत्याकांड की गुत्थी भी सुलझा ली है। मृतक की पत्नी सिमर कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसका प्रेमी अभी फरार बताया जा रहा है। वारदात पंजाब के तरनतारन जिले के गांव पल्लासोर की है।मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों पहले जिला तरनतारन के नजदीकी गांव पल्लासोर में एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का कत्ल कर दिया था। उसके बाद पत्नी व उसका प्रेमी वहां से फरार हो गए थे।
तक की छोटी बेटी ने बताया कि गांव का ही एक लडक़ा उसकी मां के साथ रोजाना वीडियो कॉल करता था। उनके घर भी वह आता-जाता था। वह रात को खाने में नींद की गोलियां देकर पापा को सुला देती थी और फिर बाद में अपने प्रेमी के साथ फोन पर बातें करती थी।
मृतक की पत्नी सिमर कौर ने बताया कि उसने अपने आशिक लवप्रीत के साथ मिलकर पहले तो अपने पति को नींद की गोलियां दे दी और उसके बाद उसका गला दबाकर मौत दे दी. उसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।
यह भी देखें :
BREAKING : धारा 370 पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सरकार के फैसले से….