छत्तीसगढ़

भानुप्रतापपुर-पखांजूर मार्ग में नक्सलियों ने फेंके पर्चे…केंद्र सरकार के खिलाफ की टिप्पणी…

कांकेर। जिले में नक्सली लगातार जगह-जगह पर्चे फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। भानुप्रतापपुर से पखांजूर जाने वाले मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेंककर केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की है। बडग़ांव के पुल पर नक्सली पर्चे मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है।

नक्सलियों ने पर्चे में एक बार फिर आरआरएस संगठन को गांव से मार भगाने जैसी बातें लिखी है। इसके साथ ही बाहरी कंपनियों को मार भगाने और केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की है। बडग़ांव के पुलिया के ऊपर भी पर्चे फेंके गए हैं। मामले की जानकारी होते ही दल बल सहित मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पर्चा जब्त की है।

Back to top button
close