क्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

पूर्व आईजी की बेटी ने की आत्महत्या…एक दिन बाद होने वाली थी शादी…शनिवार को हुआ था तिलक….

पटना (बिहार) में पूर्व आईजी सुधांशु की बेटी डॉ. स्निग्धा ने रविवार को 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती का शनिवार को ही तिलक हुआ था और सोमवार को शादी होनी थी। युवती इस अपार्टमेंट में रहती नहीं है, बल्कि किसी से मिलने आई थी। घटना बाद से अपार्टमेंट में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस ने इस बीच उसके साथ आए ड्राइवर से भी पूछताछ की है। करीब 7 बजे स्निग्धा अपने ड्राइवर को लेकर पटेल नगर के अपने घर से निकली थी और करीब पौने 8 बजे उदयगिरि अपार्टमेंट पहुँची। ड्राइवर के मुताबिक इस अपार्टमेंट में आने से पहले वो एक दूसरे अपार्टमेंट में भी गई थी। वहीं अपार्टमेंट के गार्ड के मुताबिक उसने स्निग्धा से पूछा भी कि उन्हें किससे मिलना है जिसपर स्निग्धा ने 12वीं मंजिल पर जाने की बात कही, रजिस्टर पर एंट्री भी नहीं की और फिर कुछ ही देर बाद उसके नीचे गिरने की आवाज़ आई।

Back to top button