व्यापार

पीएनबी का न्यू ईयर गिफ्ट, मिलेगा ज्यादा ब्याज

दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने नये साल के पहले दिन ही आम आदमी को एक खास तोहफा दिया है। अगर आप फिक्स्ड डिपोजिट खोलने में पैसा लगाने चाहते हैं तो यह खबर अपके के लिए सुकुन देने वाली है।
पीएनबी ने एफडी खोलने वालों को अब ज्यादा फायदा मिलेगा। बैंक ने एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है।
पीएनबी ने अलग-अलग मैच्योरिटी की 10 करोड़ रुपए तक के डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। उसने ब्याज दरों में 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बैंक की तरफ से साल के आखिरी दिन इस बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। नई ब्याज दरें 1 जनवरी यानी आज से लागू हो गई हैं। बैंक के मुताबिक अगर आप 7 से 29 दिनों के लिए 1 करोड़ रुपये तक की राशि एफडी में रखने वाले हैं, तो आपको 4 फीसदी की जगह 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। 30 से 45 दिन की डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.50 से बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर दी गई है। 46-90 दिन के डिपॉजिट पर आपको 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। पहले यह 5.50 फीसदी था
वहीं, अगर आप 91 से 179 दिनों के लिए एफडी खोल रहे हैं, तो इन पर आपको 6 से 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक 1 से 10 करोड़ रुपये तक की बड़ी राशि की 7-45 दिन की मैच्ॉयोरिटी वाली डिपॉजिट पर 4.8 फीसदी ब्याज देगा। पहले यह 4 फीसदी था।
वहीं, 46-179 दिन की डिपॉजिट के लिए 4.9 फीसदी ब्याज मिलेगा। 180-344 दिन की डिपॉजिट पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा। पहले यह 4.25 फीसदी था

Back to top button
close