छत्तीसगढ़रायपुर

जानिए करबला तालाब का विवाद… 300 बाई 40 फीट का हिस्सा पाटा जा चुका है सौंदर्यीकरण के नाम पर…

शहर के ऐतिहासिक और गीता नगर, चौबे कालोनी क्षेत्र के प्रमुख करबला तालाब को 40 फीट से ज्यादा गहराई तक पाट दिया गया है। भाजपा पार्षदों का आरोप है कि तालाब पाटने और उसके सौंदर्यीकरण के बाद सीधे तौर पर निजी लोगों को फायदा पहुंचाए जाने की कोशिश है। इसका विरोध पिछले तीन महीने से हो रहा है। काम शुरू होने के समय से स्थानीय विधायक के साथ लोगों की पांच-छह दौर की बैठक भी हो चुकी है। तस्वीर में वो हिस्सा दिख रहा है, जिसे पाटा जा चुका है।

कलेक्टर को ज्ञापन, आंदोलन
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे और भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा कि सोमवार को दोपहर साढ़े 12 बजे कलेक्टर को तालाब पाटने के विरोध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। मृत्युंजय दुबे ने कहा कि जिस सीएसआर फंड को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

Back to top button