खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs SA 2nd ODI: ‘हनुमान भक्त’ है साउथ अफ्रीका का ये प्लेयर, अब भारत के खिलाफ की कप्तानी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में आयोजित हुआ. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. खास बात यह है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने कप्तानी का जिम्मा संभाला. टेम्बा बावुमा अस्वस्थ होने के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए.

पहले भी कर चुके अफ्रीकी टीम की कप्तानी
केशव महाराज इससे पहले भी साउथ अफ्रीका के लिए वनडे इंटरनेशनल में कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं. इस मुकाबले से पहले तक केशव महाराज ने छह वनडे मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की थी. इस दौरान अफ्रीकी टीम को दो मुकाबलों में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला.

केशव महाराज का भारत से खास नाता है. दरअसल केशव महाराज के पूर्वज भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे. केशव महाराज के पिता आत्मानंद महाराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर से डरबन आकर बस गए थे. उस दौर में भारतीय लोग काम की तलाश में साउथ अफ्रीका जैसे देशों का रुख करते थे.

Back to top button
close