छत्तीसगढ़

बीच सड़क पर धू-धू कर जल उठी चलती सफारी

रायपुर। मंगलवार सुबह चलती सफारी गाड़ी बीच सड़क पर धू-धू कर जल उठी। आग इतनी भीषण थी कि गाड़ी पल भर में ही खाक हो गयी। उक्त घटना भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के चौहान स्टेट की बताई जा रही है। गाड़ी में सवार होकर 6 लोग रायपुर से डोंगरगढ़ जा रहे थे, इसी बीच जैसे ही गाड़ी चौहान स्टेट के करीब पहुंची गाड़ी में आग की लपटें दिखने लगी। जिस वक्त ये आग लगी, उस वक्त गाड़ी पूरी रफ्तार में थी।

Back to top button
close