Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO : महासमुंद : यात्रियों से भरी बस पलटी…एक की मौत…डेढ़ दर्जन घायल…

चंद्रशेखर प्रभाकर , महासमुंद। जिले के तेंदूकोना-पिथौरा मार्ग में शनिवार को यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार एक यात्री की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। जिनमें से दो ही हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना दोपहर 3 बजे की है।




प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज गति से जा रही थी। अचानक ब्रेक मारने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दशमेश ट्रेवल्स की बस यात्री लेकर आज बागबाहरा से तेंदूकोना होकर पिथौरा की ओर जा रही थी। तेंदूकोना से चार किमी दूर उर्रीपहाड़ के समीप मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। बस के पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई।

यात्रियों की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में सहयोग किया। एक यात्री बस के नीचे दब गया था। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सभी घायल यात्रियों को पिथौरा सामुदायिक केंद्र भेजा गया है। जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

यह भी देखें : पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ेंगे…कच्चे तेल की कीमत में पांच प्रतिशत का उछाल… 

Back to top button
close