देश -विदेश

शहर में दिखे भिखारी तो सूचना दे और जीते 500 रुपए के इनाम

नई दिल्ली. अब तक अपराध जगत से जुड़े लोगों के बारे में सूचना देने पर ईनाम दिए जाते थे, लेकिन नए साल पर नई शुरुआत हो रही है और अब भिखारियों के बारे में जानकारी देकर पैसा कमाया जा सकता है. 3 साल पहले भारत के नक्शे पर नए राज्य के रूप में अवतरित हुआ तेलंगाना राज्य अपनी ऐतिहासिक राजधानी हैदराबाद को ‘भिखारी मुक्त शहर’ बनाना चाहता है और अनोखी योजना के साथ इसके लिए बड़ी तैयारी भी कर ली है. इस संबंध में तेलंगाना के जेल विभाग ने ऐलान किया कि जो कोई भी शहर के सड़क पर किसी भी भिखारी के बारे में जानकारी देगा उसे 500 रुपए का ईनाम दिया जाएगा. राज्य के जेल विभाग ने शनिवार को हैदराबाद को ‘भिखारी मुक्त शहर’ बनाने के लिए अपने इस अनोखे मुहिम की शुरुआत की.

Back to top button
close