छत्तीसगढ़

चिकित्सकों की हड़ताल का छग में भी समर्थन ढाई हजार हड़ताल पर

रायपुर। नेशनल मेडिकल कमीशन बनाने को लेकर सरकार के द्वारा बनाए गए नए प्रस्ताव के खिलाफ देश भर के चिकित्सक हड़ताल कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के लगभग 2500 चिकित्सक मंगलवार से हड़ताल कर रहे हैं। चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आपातकालीन सेवाएं चालू हैं। अस्पतालों में ओपीडी ठप रहेंगे। आईएमए के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने कहा है कि चिकित्सक सिर्फ ओपीडी का बहिष्कार करेंगे आपातकाल सेवाएं बहाल रहेगी।
सरकार इस कमीशन के लिए मंगलवार को बिल ला रही है। चिकित्सकों का कहना है कि अगर यह बिल पास हुआ तो मेडिकल के इतिहास में काला दिन होगा। इसकी वजह से इलाज महंगा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस बिल के लागू होने से निजी मेडिकल कॉलेजों पर सरकार का शिकंजा मजबूत होगा।

Back to top button
close