VIDEO : उरला के एक फैक्ट्री से निकला बदबूदार धुआं…स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत…

रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला इलाके के एक फैक्ट्री के कारखाने से निकलने वाला बदबूदार धुएं के कारण आज एक सरकारी के कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई।
उरला स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आज सुबह अचानक कुछ बच्चों की तबीयत बिगडऩे लगी। उन्हें उल्टीया आनी शुरू हो गई। बच्चों की अचानक तबीयत बिगडऩे का कारण स्कूल के पास में स्थित एक कारखाना बताया जा रहा है।
जहां से निकलने वाला काला और बदबूदार धुआ हवा की दिशा के साथ अक्सर स्कूल के अंदर तक पहुंचता है। ऐसे में यहां पढऩे वाले बच्चों व शिक्षकों को काफी परेशानियां होती है।
आज जब स्कूल लगा हुआ था उसी समय कारखाना से काला और भारी बदबूदार धुआ स्कूल में फैल गया। इस खतरनाक धुएं के कारण स्कूल में पढ़ाई कर रहे कुछ बच्चों को उल्टीयां आनी शुरू हो गई, वहीं कई बच्चों को सांंस लेने में भी दिक्कतें होने लगी।
बच्चों की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। हालात ये हो गए कि स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल में छुट्टी कर दी। हालांकि जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।
यह भी देखे : EXIT POLL के बाद कांग्रेस-भाजपा में खलबली…अजीत जोगी बन सकते हैं किंगमेकर…