छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांग्रेस ने मतगणना पर नजर रखने बनाया कंट्रोल रूम…सभी जिला मुख्यालयों के संपर्क में रहेंगे…

रायपुर। मतगणना के लिए कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की है। कंट्रोल रूम के सदस्य सभी जिला मुख्यालयों के संपर्क में रहेंगे तथा मतगणना संबंधी समस्याओं के निराकरण तथा मतगणना की समस्त जानकारी उपलब्ध कराएंगे।



मतगणना पर निगरानी रखने बनाई गई कंट्रोल रूम में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, महामंत्री राजेश तिवारी, अरूण भद्रा, संयुक्त महासचिव अमित पांडे, प्रदेश सचिव सलाम रिजवी, अधिवक्ता कानूनी सलाहकार शैलेन्द्र दुबे, लीगल सेल के.के. शुक्ला, मदन तालेड़ा, फैजल रिजवी, कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य किरणमयी नायक, प्रदेश सचिव रामअवतार देवांगन, राजेश चौबे, चंद्रवती साहू, बबीता नत्थानी, किरण सिन्हा, एआईसीसी सदस्य पंकज मिश्रा, संयुक्त सचिव डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, नरेश गढ़पाल, मनीष ठाकुर, वेदप्रकाश अग्रवाल, इंटक नेता आशीष शुक्ला, अरशद अली, रायपुर शहर महामंत्री दिप्तेष चटर्जी, इंका नेता कुलदीप शर्मा, सर्वजीत ठाकुर, इंका नेता रिजवान खान है।

यह भी देखें : मतगणना के दिन निर्वाचन प्रेक्षक व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में खुलेगा स्ट्रांग रूम…सुरक्षा के कड़े इंतजाम…फोटोयुक्त पासधारियों को ही मिलेगा प्रवेश-कलेक्टर

Back to top button
close