छत्तीसगढ़सियासत

जनता कांग्रेस के 8 प्रत्याशी घोषित

रायपुर। नए साल के पहले दिन हुई कोर कमेटी की मीटिंग में अजीत जोगी ने 8 और विधानसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी हैं। इसके अलावा लोकसभा प्रभारियों की सूची भी जारी की गई हैं। जनता कांग्रेस ने समय पूर्व प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने की घोषणा पार्टी बनाते समय ही कर दी थी। इससे पहले 11 उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने घोषित किए थे। जिन विस प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई हैं। उनमें उक्त शामिल हैं।
लोरमी से पूर्व विधायक धर्मजीत सिंह
दुर्ग से बालमुकुंद देवांगन
कोरबा से रामसिंह अग्रवाल
रामानुजगंज से मोहन सिंह
जशपुर से कृपाशंकर सिंह
भटगांव से सुरेंद्र चौधरी
वैशाली नगर से मनोज पांडेय
मुंगेली से चंद्रभान बरमाते
वहीं जोगी कांग्रेस ने आज प्रदेश और उपजिला कार्यकारिणी को भी भंग कर नये प्रभारी की नियुक्ति की। नये प्रभारियों में लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और पन्ना प्रभारी बनाये गये हैं।
लोकसभा प्रभारी के लिए बिलासपुर से धरमजीत सिंह, बस्तर से कोंडल राव, दुर्ग से महेश देवांगन, राजनांदगांव से सरदार जरनैल सिंह भाटिया, रायगढ़ से हंसराज अग्रवाल, सरगुजा से संतोष गुप्ता, कोरबा से ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, कांकेर से गौरी शंकर पाण्डेय, जांजगीर से बसंत आदिल, रायपुर से हर्षवर्धन तिवारी, महासमुंद से नुरूल रिजवी का नाम शामिल हैं।

Back to top button
close