देश -विदेशसियासत
सेना को सुरक्षित रखना सरकार के बस में नहीं

नई दिल्ली। साल के आखिरी दिन जम्मू-कशमीर में हुए हमले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक नाटक से ज्यादा कुछ नहीं है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मोदी सरकार पर सेना के प्रति रवैये को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक बात तो साबित हो गई है कि सरकार की नीति, खासकर सर्जिकल स्ट्राइक के जो इनके नाटकीय प्रदर्शन रहे हैं, उसका कोई असर नहीं हो पाया है। हमें दूसरे तरीके से सोचना होगा और मुझे नहीं लगता है कि सरकार के बस में है कि वह सेना को सुरक्षित रख सके।