छत्तीसगढ़

VIDEO : घंटों तार में फंसे रहे भालू…वन कर्मियों के छुड़ाते ही…

चंद्रकांत पारगिर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले के सोनहत परिक्षेत्र में रामगढ़ में तार फेंसिंग में दो भालू फंस गए थे। वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद भालुओं को बाहर निकाला।
वन मंडल कोरिया अंतर्गत सोनहत परिक्षेत्र के रामगढ़ बीट के गरनई के बगरी डांड़ के सिंचित प्लान्टेशन में तार फेंसिंग की जा रही है।



तार को पार करते समय दो भालू फंस गए। भालू कई घंटों तक तार में फंसे रहे। भालुओं की आवाज सुनकर ग्रामीण पास गए तो देखा कि भालू काफी बुरी तरह फंसे हुए थे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिक्षेत्र अधिकारी को दी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर भालुओं को छुड़वाया। छूटते ही दोनों जंगल की ओर भाग गए।

यह भी देखें : दो पक्षों के बीच बस स्टैण्ड में जमकर मारपीट…सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज, विवेचना में जुटी पुलिस 

Back to top button
close