देश -विदेश
किम जोंग उन की नए साल पर बड़ी धमकी, कहा-मेरे डेस्क पर रहता है न्यूक्लियर बटन

प्योंगयांग। साल 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने एक दूसरे को नष्ट करने की कई बार धमकी दीं। किम ने नए साल की शुरुआत पर भी अमेरिका को बड़ी धमकी दी है। नए साल पर देश को संबोधित करते हुए किम जोग ने कहा कि वह अमेरिका के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में हैं और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरे डेस्क पर होता है। यह धमकी नहीं, सच्चाई है।’ किम के मुताबिक अमेरिका अब नॉर्थ कोरिया के खिलाफ कभी युद्ध नहीं छेड़ सकता। किम ने कहा, ‘हमने अमेरिका के सभी हिस्सों पर परमाणु से हमले की क्षमता विकसित कर ली है।’