छत्तीसगढ़

ओपन नेशनल शोतोकान कराते चैम्पियनशिप 24-25 को…ओडिशा, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेश के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर…

रायपुर। ओपन नेशनल शोतोकान कराते चैम्पियनशिप का दो दिवसीय आयोजन अग्रवाल धर्मशाला बसंत बिहार कॉलोनी रायपुर में 24 एवं 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ शोतोकान कराते एसोसिएशन एवं बी कराते प्लेनेट क्लब रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

उक्त आयोजन में ओडिशा, मध्यप्रदेश, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ सहित लगभग 300 से भी अधिक महिला/पुरूष खिलाड़ी एवं कोच/मैनेजर शामिल होंगे।



आयोजन के मुख्य संयोजक वरुण पाण्डेय ने बताया कि उक्त चैम्पियनशिप वर्ड कराते फेडरेशन के मानक मापदंडों के अनुसार विभिन्न आयु एवं वजन समूहों में काता व कुमिते इवेंट की शानदार मुकाबले होंगे।

सभी खिलाडिय़ों के आवास, भोजन, प्राथमिक उपचार, सहित पुरस्कार आदि की तैयारियां पूर्व कर लिए गए हैं। विशेष सहयोगी संस्थान अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन प्रांतीय इकाई छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी का भी उक्त आयोजन में मिल रहा है।
WP-GROUP

आयोजन कमेटी के प्रमुख अमन झा प्रोफेसर दुर्गा कॉलेज एवं राजेश कुमार चन्दा के अनुसार 24 अगस्त को शाम 7 बजे चेम्पियनशिप का उद्घाटन किया जाएगा। समारोह 25 अगस्त को शाम में होगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व विधायक…

Back to top button
close