नववर्ष पर खुला रहा जंगल सफारी

रायपुर। 2018 नववर्ष के अवसर पर सोमवार को अवकाश के दिन भी नया रायपुर स्थित जंगल सफारी आम सैलानियों के लिए खुला रहा, जिससे आज जंगल सफारी में सैलानियों की भारी भीड़ पहुंच रही है। जंगल सफारी के अलावा पुराना एवं नया रायपुर के उद्यानो में भी सैलानियों की भारी भीड़ है।
प्रदेशभर के अभ्यारण्य में सोमवार को अवकाश रहता है। लेकिन नववर्ष की पहली तारीख को सोमवार पड़ता देख वनमंत्री महेश गागड़ा ने नया रायपुर स्थित जंगल सफारी को आम लोगों के लिए खुला रखने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत जंगल सफारी आज आम सैलानियों के लिए खुला रखा गया है। इधर नववर्ष में जंगल सफारी घुमने बड़ी संख्या में सैलानियों की सुबह 10 बजे से भीड़ पहुंचने लगी है। जंगल सफारी के अलावा रायपुर और नया रायपुर के उद्यानों में भी सैलानियों की भारी भीड़ पहुंच रही है। शहर के ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन सहित अन्य उद्यानों में भी सैलानियों की भीड़ पहुंच रही है।