गणगौर उत्सव की तैयारियां जोरों पर…आयोजन को सफल बनाने समिति गठित…8 अप्रैल को निकलेगी शोभा यात्रा-सूरज राठी

रायपुर। गणगौर उत्सव हेतु रंगारंग तैयारियां प्रारम्भ विभिन्न सहयोगी समितियों का गठन माहेश्वरी सभा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पारम्परिक पर्व गणगौर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी सूरज प्रकाश राठी ने बताया है कि आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभा द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया हैं।
जिसमें कार्यक्रम संयोजक शिवरतन सादानी बनाये गए है। शोभायात्रा समिति: गोवर्धन झंवर, सन्दीप मर्दा, गोपाललाल राठी, गोपीदास बागड़ी, नवरतन माहेश्वरी, दीपक डागा, संजय रामरतन मोहता, डॉ सतीश राठी, सुरेश मूंधड़ा, हितेश नत्थानी, जितेंद्र मोहता, श्री ऋषभ लोया, ललित बागड़ी, सुरजरतन मोहता रहेंगे।
वहीं प्रसाद निर्माण समिति में सुशील बागड़ी, विजय लखोटिया, द्वारकादास मल, देवरतन बागड़ी, विजय दम्माणी (गुड्डू), रामरतन मोहता, बद्री झंवर, शंकरलाल राठी, कृष्णकुमार डागा, ओमप्रकाश नागोरी, विनोद माहेश्वरी, शंकर मोहता, श्रीगोपाल सारड़ा, सूरजभान मोहता,राजेश बागड़ी को जिम्मेदारी दी गई हैं। पूजा व्यवस्था समिति गोवर्धन झंवर, श्रीमती मधुरिका नत्थानी, श्रीमती संगीता चाण्डक, श्रीमती प्रगति कोठारी हैं।
भवन सजावट समिति अजय सारड़ा, सूर्यप्रकाश राठी, भूपेन्द्र करवा, आदित्य माहेश्वरी हैं। प्रसाद वितरण समिति माहेश्वरी महिला समिति श्रीमती संगीता चाण्डक (अध्यक्षा), श्रीमती प्रगति कोठारी (सचिव) एवम समस्त सदस्याएं, माहेश्वरी युवा मंडल संजय हरनारायण मोहता (अध्यक्ष) रोहित साबू (सचिव) एवम समस्त सदस्य, माहेश्वरी युवा- महिला समिति : श्रीमती नीलिमा लढ्ढा (अध्यक्षा) श्रीमती नीना राठी (सचिव) एवँ समस्त सदस्याएं, माहेश्वरी सभा के समस्त कार्यकारिणी सदस्य, एवम सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
सभा के अध्यक्ष संपत काबरा ने बताया कि गणगौर पर्व राजस्थान का पारंपरिक गौरवशाली पर्व है। होलिका दहन के दूसरे दिवस से प्रारंभ हो कर चैत्र सूद तीज तक मनाये जाने वाला यह महापर्व एक महोत्सव रूप में संपूर्ण भारतवर्ष में राजस्थानी संस्कृति की अपनी अनूठी छटा बिखेरता है। पारिवारिक व सामाजिक दृष्टि से भी यह पर्व महत्वपूर्ण है।
सभा के सचिव कमल राठी (एडवोकेट) ने बताया कि माहेश्वरी सभा द्वारा माता गवरजा की शोभायात्रा 8 अप्रेल सोमवार, गोपाल मंदिर सदर बाजार से शाम 7 बजे से प्रारंभ होगी। शोभ यात्रा हेतु माता गणगौर एवं ईसर (भगवान शिव जी) की आकर्षक झांकी का निर्माण किया जा रहा है।
यह भी देखें :
32 मिनट 9 सेकेंड तक लाइव रहें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…4 हजार से अधिक लोगों ने किया कमेंट पूछा सवाल