छत्तीसगढ़

किरवई उच्चतर माध्यमिक शाला का नाम आज से संत पवन दीवान के नाम पर

रायपुर। सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 29 दिसम्बर को जारी आदेश के अनुसार आज से राजिम तहसील की ग्राम पंचायत किरवई स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का नाम संत पवन दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला किया गया है।
ज्ञातव्य है कि आज संत कवि पवन दीवान की जयंती है। इस अवसर पर भागवत कथावाचक एवं राजनीति में नि:स्वार्थ जीवन व्यतीत करने वाले संत कवि पवन दीवान का आश्रम राजिम में महानदी तट के किनारे है। अपने नि:स्वार्थ जीवन से लोगों की भलाई के लिए कार्य करने वाले संत पवन दीवान के विचारों से स्वयं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी प्रभावित रहे हैं। उपरोक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष के.के.शर्मा ने दी।

Back to top button
close