छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनता कांग्रेस, BSP, CPI की संयुक्त बैठक…प्रत्याशियों से लिया जा रहा है फीडबैक…भविष्य की रणनीति पर भी विचार…रिजल्ट के बाद पत्ते खोलेगा महागठबंधन

रायपुर। महागठबंधन के प्रत्याशियों की बैठक होटल में चल रही हैं। जहां पर सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकार्तागण उपस्थित हैं। विधानसभा चुनाव होने के बाद महागठबंधन की यह पहली समीक्षा बैठक हैं। 11 दिसंबर को परिणाम आने वाले हैं।

पार्टी अपने प्रत्याशियों से फीडबैक लेकर देख रहे है कि कौन-कौन सी सीट पर पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। मीटिंग में सभी उम्मीदवारों से जानकारी ली जा रही है कि उनके विधानसभा में क्या स्थिति रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान भविष्य की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

गठबंधन ने कई सीटों पर जीत की उम्मीद जताई है उसको लेकर भी चर्चा हो रही हैं। हालांकि 11 दिसंबर के बाद जो रणनीति अपनाई जाएगी उसको लेकर किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया गया हैं। रिजल्ट आने के बाद जिस प्रकार की स्थिति निर्मित होगी उसके आधार पर फैसला लेने पर बैठक में सहमति बनी हैं।

बैठक में गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अजीत जोगी ,विधायक अमित जोगी, आर.के.राय, सियाराम कौशिक, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, डॉक्टर रेणू जोगी, देव्व्रत सिंह,उत्तर प्रदेश बसपा विधायक दल के नेता लालजी वर्मा, सांसद अशोक सिद्धार्थ, छत्तीसगढ़ प्रभारी ऐम. एल. भारती, प्रदेश अध्यक्ष ओ. पी. बाचपेयी उपस्थित है ।

यह भी देखे : छत्तीसगढ़ को मिले पांच नए IAS अफसर…रायपुर के देवेश कुमार भी शामिल… 

Back to top button
close