क्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO: रिश्वतखोर महिला नायब तहसीलदार सस्पेंड.. 3 महीने पहले वायरल हुआ था वीडियो…

रायपुर। रिश्वतखोरी के आरोप में एक महिला नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, इस अधिकारी का तीन महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक व्यक्ति से 1000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई थी।

बताया जा रहा है ये वीडियो अहिवारा (दुर्ग जिला) का है, जब ये महिला अधिकारी वहां उपतहसील कार्यालय में पदस्थ थी। महिला अधिकारी सरिता मढरिया है, जिसका अगस्त में दुर्ग से रायपुर तबादला किया गया था।

मामले की शिकायतकर्ता ने राज्य सरकार से शिकायत की थी। वीडियो और साक्ष्यों के साथ राजस्व विभाग के सचिव से इसकी शिकायत की गयी थी। जांच में प्रकरण सही पाया गया, जिसके बाद तहसीलदार सरिता मढ़रिया को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है और उन्हें मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]

यह भी देखे : मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग की बैठक 6 को…27 कलेक्टर होंगे शामिल… 

Back to top button
close